गाज़ियाबाद, अप्रैल 20 -- मोदीनगर। निवाड़ी में पांच दिन से पेयजल की आपूर्ति ठप है। इससे आठ हजार से अधिक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय पर धरने की चेतावनी दी है। कस्बा निवाड़ी में नगर पंचायत द्वारा पेयजल आपूर्ति की जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्यूबवेल की खराबी आने के कारण पानी की आपूर्ति बाधित है। ऐसे में महिलाओं को हैंडपंप से पानी भरना पड़ रहा। लोगों का कहना है कि समस्या के संबंध में नगर पंचायत कार्यालय पर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक समाधान नहीं किया गया है। नगर पंचायत के कर्मी हर बार ट्यूबवेल का वॉल खराब होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। वहीं, ईओ डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह को फोन किया तो, उन्होंने रिसीव नहीं किया। व्हाट्सएपे पर भेजे गए मैसेज का भी जबाव नहीं दिया। नगर पंचायत अध्यक्...