मेरठ, दिसम्बर 8 -- सरूरपुर। सरूरपुर पुलिस ने वारंट तामील अभियान के तहत रविवार को कस्बा खिवाई में तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी डॉ विपिन ताडा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने आरोपियों के घर पर दबिश दी थी, जहां तीनों वारंटी मौजूद मिले थे जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई और चालान कर जेल भेज दिए। गिरफ्तार किए गए वारंटियों में हसमत पुत्र उम्मेद अली, आस मोहम्मद पुत्र उम्मेद अली व फारुख पुत्र चिराग अली निवासी कस्बा खिवाई हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमों में न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए गए थे। पुलिस को उनकी लंबे समय से तलाश थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...