गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- मुरादनगर। नगर पालिका परिषद ने मंगलवार को बंबा और कस्बा रोड से अतिक्रमण हटाया। विरोध को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया। व्यापारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने से पहले इसकी जानकारी देनी चाहिए थी। कस्बा और बंबा रोड पर अतिक्रमण के चलते आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता था। सुबह से शात तक जाम लगा रहता था। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका परिषद और पुलिस अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने की शिकायत की थी। इसके बाद मंगलवार को कार्रवाई की गई। सड़क पर रखे सामान को उठा लिया और पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। विरोध को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया। अधिशासी अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...