बलिया, फरवरी 25 -- बलिया, संवाददाता। जिला पंचायत राज विभाग की ओर से महाशिवरात्रि के मद्देनजर सोमवार को जिले के 244 शिवालयों के साथ मेला आयोजन स्थलों के आस-पास अभियान चलाकर विशेष सफाई करायी गई। सफाई व्यवस्था का जायजा ब्लॉकों में तैनात एडीओ पंचायत ने स्वयं लिया और इसकी रिपोर्ट डीपीआरओ तथा विकास भवन परिसर में बने वॉर रूम को दी गई। जिला पंचायती राज विभाग महाशिवरात्रि पर्व पर किसी शिवालय में सफाई व्यवस्था, स्वच्छ जल व प्रकाश की व्यवस्था में कोई कमी न रहे इसकी व्यवस्था में जोर-शोर से जुटा है। दुबहड़ ब्लॉक के एडीओ पंचायत विनोद कुमार पांडे ने बाबा बनखंडी नाथ मंदिर परिसर और आसपास का जायजा लिया। उन्होंने जलाभिषेक तक बेहतर सफाई बनाए रखने की हिदायत दी। इसी तरह बांसडीह ब्लॉक के शंकरपुर शिवालय में खंड प्रेरक संगीता सिंह ने स्वयं सफाई करायी। वहीं एडीओ प...