आगरा, नवम्बर 9 -- यातायात माह में के अंतर्गत यातायात पुलिस नियम तोड़ने पर वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। रविवार को यातायात पुलिस ने कस्बा अमांपुर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यातायात के नियम तोड़ने वाले 129 वाहनों के चालान काटे। वाहन चालकों पर 2.16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही वाहन चालकों एवं आम लोगों को पंपलेट बांटकर यातायात नियमों की जानकारी दी। रविवार को यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कस्बा अमापुर में वाहन चेकिंग। इस दौरान दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट, तीन सवारी लेकर चलने वालों पर कार्रवाई की। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने, गलत दिशा में वाहन चलाने, मोडिफाइड साइलेंसर के दौड़ रही बुलेट पर भी शिकंजा कसा। कुल 129 वाहनों के चालान काटे। वाहन चालकों एवं आम लोगों को जागरूक करते पंपलेट वितरित किए। वहीं ...