जहानाबाद, अक्टूबर 11 -- करपी, निज संवाददाता। बंसी थाना क्षेत्र के कस्तूरीपुर गांव में पुलिस ने मारपीट के एक मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रणविजय सिंह के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाशी और निगरानी कर रही थी। शनिवार को पुलिस टीम ने कस्तूरीपुर गांव में छापेमारी की और आरोपी रणविजय सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्त...