हाथरस, अक्टूबर 5 -- सीडीओ पी एन दीक्षित ने शनिवार को कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय हसायन, प्राथमिक विद्यालय नगला रति, पिछौंती व नगला सुआ हसायन, कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी हसायन एवं सीएचसी सिकंदाराराऊ का औचक निरीक्षण किया। कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, हसायन में निरीक्षण के दौरान रेनू शर्मा-प्रभारी वार्डन उपस्थित मिलीं। विद्यालय में कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। उपस्थिति पंजिका में प्रियंका पाण्डेय (पूर्णकालिक शिक्षक), लक्ष्मी शर्मा (पूर्णकालिक शिक्षक) एवं वीनेश कुमारी (सहायक रसोईया) अनुपस्थित मिली। विद्यालय के कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका को व्यवस्थित/अद्यावधिक करने के निर्देश दिये गये। विद्यालय में कक्षा 06 में 34 छात्राओं का नामांकन के सापेक्ष मात्र 04 छात्रायें उपस्थित मिली, कक्षा 07 में 39 छात्राओं...