बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिक विद्यालय में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत 98 छात्राओं को एचवीपी का टीका लगाया गया। टीकाकरण अभियान का नेतृत्व एमओआईसी प्रभारी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने किया। इसका उद्देश्य छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाना है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से पहले कक्षा छह से नौ तक की छात्राओं की स्वास्थ्य जांच व स्क्रीनिंग की गयी। स्कूल में सर्वाइकल कैंसर से बचाव व टीके का फायदा बताने के लिए शिविर भी लगाया गया। मौके पर वार्डन प्रतिमा कुमारी, डॉ. विजय कुमार शर्मा, ललित कुमार, विक्रांत, पूनम, निर्मला, नीलम, सुमन आदि मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...