चतरा, जुलाई 29 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल लावालौंग में सहायक शिक्षिका कंचन कुमारी द्वारा छात्राओं के साथ की जा रही मारपीट और प्रताड़ना के मामलों पर आखिरकार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। वायरल हो रहे घटनाक्रमों के बाद सिमरिया एसडीओ सन्नी राज और जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा ने विद्यालय पहुंचकर मामले की गहन जांच की थी। छात्राओं से की गई विस्तृत पूछताछ और जांच के बाद दोनों पदाधिकारियों ने विद्यालय प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई। जांच के आधार पर मंगलवार को विभाग ने शिक्षिका कंचन कुमारी को विद्यालय से हटाने का आदेश निर्गत कर दिया। बताया गया है कि मंधनियां पंचायत अंतर्गत गड़यानी गांव की छात्रा धनवंती कुमारी, जो कक्षा 9वीं में पढ़ती है, को ब्रश करने के दौरान शिक्षिका द्वारा कनपट्टी पर जोरदार थप्पड़ मारा गया था। इस घट...