शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो : 35 कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण करतीं बीएसए दिव्या गुप्ता। शाहजहांपुर, संवाददाता। बीएसए ने रात्रिकालीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जैतीपुर का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं को चेक किया। शिकायत पेटिका नहीं पाए जाने पर प्रभारी वार्डन के साथ सहायक लेखाकार को नोटिस जारी किया गया। विद्यालय का निरीक्षण कर छात्राओं के रहने, भोजन आदि की गुणवत्ता को चेक किया गया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में उपस्थित छात्राओं के द्वारा बीएसए से शिकायत कर कहा कि विद्यालय में गणित का अध्यापक नहीं है। बीएसए ने खण्ड शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह विद्यालय में नियमित रूप से रोस्टर बनाकर गणित के एआरपी को लगाकर शैक्षणिक कार्यों को कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...