गढ़वा, अगस्त 10 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत जमा दो उच्च विद्यालय व प्रखंड कार्यालय के बीच की सड़क की स्थिति नारकीय हो गई है। स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व सरकारी एफसीआई गोदाम हो कर सोनभद्र आदर्श इंटर महाविद्यालय तक जाकर मुख्य सड़क से मिलती है। सड़क कीचड़ से भरे होने के कारण प्रखंड कार्यलय, थाना, बाजार व विद्यालय तक आने-जाने में लोगों को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। इसके बाद भी स्थानीय पदाधिकारी व उच्च अधिकारी मौन हैं। मामले में भाजपा नेता रामलला दुबे, पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद व युवा समाजसेवी बाबू खान ने कहा कि स्कूल आने-जाने के क्रम में कई बार बच्चे इस सड़क में फिसल कर गिर जाते हैं। सड़क पर घुटने भर पानी जमा होने के कारण सड़क दिखती ही नहीं...