लोहरदगा, दिसम्बर 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय राज्य मार्ग 143ए जिले के प्रतिष्ठित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (मिडिल और हाई स्कूल) के मुख्य गेट के ठीक सामने से गुजरती है। लेकिन स्कूल गेट के सामने नाली के दो अलग-अलग स्थानों पर सीमेंट की स्लैब टूट जाने से बड़ा खतरा पैदा हो गया है। यह तीन-चार फीट गहरी टूटी नाली किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। स्कूल में रोजाना तीन हज़ार से अधिक छात्राएं दूर-दराज के इलाकों से साइकिल और पैदल चलकर शिक्षा ग्रहण करने आती हैं। तेज रफ्तार से गुजरने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियों से बचने के चक्कर में आए दिन छात्राएं और अन्य वाहन चालक इस खुले गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व स...