सिमडेगा, दिसम्बर 3 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने देखा कि छात्राओं को मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। साथ ही भोजन की गुणवत्ता भी सही नहीं पाई। इसपर बीडीओ ने वार्डेन को कड़ी फटकार लगाई। वार्डन द्वारा बताया गया कि सप्लायर सुरभी इंटरप्राइजेज द्वारा समय से सामग्री उपलब्ध नहीं कराने के कारण मेनू का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। इस पर बीडीओ ने सुरभि इंटरप्राइजेज को स्पष्टीकरण के लिए पत्राचार करने का निर्देश दिया। साथ ही मेनू के अनुसार भोजन देने का सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में छात्रों की कम उपस्थिति देखकर बीडीओ ने गहरी चिंता व्यक्त की। साथ की वार्डेन को शत प्रतिशत नामांकन करने एवं छात्राओं को विद्यालय में उपस्थिति करने का नि...