बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में कार्यरत रसोईयाा, रात्रि प्रहरी व आदेशपाल 28 अगस्त को जिला शिक्षा कार्यालय के पास प्रदर्शन करेंगे। कर्मी विजय पांडेय, प्रमोद पासवान, गजेन्द्र कुमार, मनेन्द्र कुमार व अन्य ने बताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। कर्मियों ने समग्र शिक्षा डीपीओ मो. शाहनवाज को धरना-प्रदर्शन करने के संबंध में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...