बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- कस्तूरबा स्कूल के कर्मियों ने 22 से हड़ताल पर जाने का दिया अल्टीमेटम रसोईया, रात्रि प्रहरी व आदेशपालों ने मानदेय में वृद्धि नहीं होने से काम ठप करने का लिया निर्णय कर्मियों ने डीएम व समग्र शिक्षा डीपीओ को दिया ज्ञापन, कहा-मांग पूरी नहीं होने तक खरेंगे काम ठप कर्मियों ने कहा-16 साल से महज 150 रुपये प्रतिदिन मेहताना पर काम करने को हैं विवश फोटो : कस्तूरबा स्कूल : जिला शिक्षा कार्यालय के पास मंगलवार को डीपीओ को आवेदन सौंपने के बाद कस्तूरबा विद्यालय के कर्मी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के कुल 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कार्यरत रसोईया, रात्रि प्रहरी, मुख्य रसोईया व सहायक रसोईयों ने 22 अगस्त से हड़ताल पर जाने का अधिकारियों को अल्टीमेटम भरा पत्र दिया है। कर्मियों ने मानदेय में वृद्धि नहीं हो...