गिरडीह, मार्च 6 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के कस्तूरबा स्कूल में वार्डन अंशु कुमारी द्वारा होली खेलने के कारण 9वीं की पांच छात्राओं की पिटाई कर घायल कर देने के मामले का खुलासा होने पर सांसद से लेकर राज्य के मंत्रियों के तेवर गर्म हो गए हैं। मंत्री इरफान अंसारी ने डीसी से कहा जांच करें। मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य के मंत्री इरफान अंसारी ने उपायुक्त गिरिडीह को जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। गिरिडीह सांसद के भी तेवर कड़क: वार्डन द्वारा छात्राओं की बेरहमी से पिटाई को सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने मानवीय क्रुरता व अत्याचार की संज्ञा देते हुए झारखंड के मुख्य सचिव को पत्रांक 319 के तहत पत्र लिखकर एक जांच कमेटी गठन करने की मांग की है। कहा कि एक एनजीओ की महिला सदस्य को इसमें शामिल करते हुए 07 दिनों के अंद...