कटिहार, अगस्त 2 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अब जिले के 21 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की छात्राओं को जेईई और नीट जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए डिजिटल रूप से सशक्त बनाया जाएगा। बिहार शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर प्रत्येक विद्यालय को 1.5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है, ताकि छात्राओं को फाउंडेशन व एडवांस स्तर की डिजिटल शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। इस राशि से स्मार्ट टीवी, हाई-स्पीड वाई-फाई, इनवर्टर-बैटरी और आवश्यक फर्नीचर आदि की खरीद होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रधानाध्यापक प्रतिष्ठित कंपनियों के 75 इंच स्मार्ट टीवी खरीदेंगे। साथ ही छात्राओं के निरंतर अध्ययन के लिए 100 एमबीपीएस की स्पीड वाला वाई फाई 200 एच की बैटरी वाला इनवर्टर और क्लासरूम के अनुसार पंखा-लाइट भ...