शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में संचालित सभी 16 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में दी जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की ओर से पहल करते हुए विशेष निरीक्षण अभियान शुरू किया है। जिसके तहत सभी बा स्कूलों में मजिस्ट्रेट बनाकर महिला अधिकारियों साथ अन्य अधिकारियों को नियुक्त किया है। नामित किए गए सभी अधिकारी संयुक्त रूप से बा स्कूलों की चेकिंग करेंगे तथा बालिकाओं से बात करके उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करेंगे। डीएम की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निरीक्षण टीम बालिकाओं को उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत जरूरतों जैसे भोजन की गुणवत्ता, पानी पीने की उपलब्धता, स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधाएं, सुरक्षा वातावरण के साथ रजाई गद्दों की जांच करेगी। अधिकारियों को यह भ...