बदायूं, दिसम्बर 14 -- बदायूं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए पढ़ाई के साथ-साथ सिलाई कढ़ाई भी सिखायी जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से बा स्कूलों की वार्डन के लिए दिशा निर्देश जारी किए गये हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि इससे छात्रायें पढ़ाई संग हुनरमंद भी बनेंगी। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए पढ़ाई कराने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए गृह शिल्प विषय के तहत छात्राओं को सिलाई, कढ़ाई सिखायी जायेगी। हालांकि यह आदेश पहले से जारी है, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इस आदेश का अनिवार्य रूप से सभी बा स्कूलों में पालन किए जाने के लिए कहा है। जिससे कि छात्रायें आत्मनिर्भर बन सकें। जब वह आत्मनिर्भर होंगी तो अप...