बिजनौर, जुलाई 6 -- परिषदीय स्कूलों के साथ साथ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भी खुल गए हैं। बीएसए ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में छात्राओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिले में 14 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय है। उच्चीकृत आठ कस्तूरबा स्कूलों में छात्राओं की संख्या प्रति विद्यालय 164, तीन कस्तूरबा स्कूलों में 200 और 3 कस्तूरबा स्कूलों में छात्राओं की संख्या प्रति विद्यालय 100 है। इन स्कूलों में अभी छात्राओं की संख्या काफी कम है। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने वार्डन की ऑनलाइन मीटिंग लेकर कस्तूरबा स्कूलों में छात्राओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वार्डन को एक सप्ताह के भीतर छात्राओं की संख्या बढ़ानी होगी। बालिका डीसी अनुज शर्मा ने बताया है कि कस्तूरबा स्कूलों में लगातार छात्राओं की संख्या बढ़ रही है। छात...