बोकारो, जून 1 -- फुसरो। कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में पांच दिनों से चल रहा समर कैम्प शनिवार को संपन्न हो गया। इस समर कैम्प में नृत्य, चित्रकला, हस्तकला, संगीत, पाक कला, योगाभ्यास, खेलकूद आदि क्रियाकलापों अभ्यास कराया गया। इसमें कक्षा प्रथम से दशम तक के 154 भैया बहनों ने भाग लिया और सारे क्रियाकलापों को खेल खेल में ही सीखा lभैया बहनों ने अपने पांच दिनों का अनुभव साझा किया। विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय और प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार महतो ने भैया बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी lसमर कैम्प के प्रमुख शैल बाला कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सफल बनाने में संजू ठाकुर, प्रीति प्रेरणा सिंह, विभा कुमारी, नित्यानंद मिश्रा, राजेंद्र पांडे, नंदनी कुमारी, वीणा, सीमा कुमारी, शिव पूजन कुमार सोनी, शैलेन्द्र कुमार ...