गिरडीह, अप्रैल 9 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मध्य विद्यालय असको एवं परिसर के प्रांगण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कुशलकांत के नेतृत्व में सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपरोक्त स्कूलों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को टेटनस, डिपथीरिया आदि बीमारियों से बचाव के लिए वैक्सीनेशन किया गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कुशलकांत ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार उपरोक्त स्कूलों में सोमवार को चिकित्सा शिविर लगाया गया। जहां अध्ययनरत 10 से 16 साल तक के छात्र छात्राओं को टेटनेस, डिपथीरिया का वैक्सीन दिया गया। शिविर में बच्चों का सिकलसेल व एनीमिया की भी जांच की गई। मौके पर डॉ दिनेश सिंह, बीपीएम आलोक, सीएचओ शुभम कुमार, बंदना अहेरिय...