भदोही, मई 6 -- चौरी (भदोही), हिन्दुस्तान संवाद। चौरी थाना क्षेत्र के हरिचंदनपुर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय से सोमवार की सुबह कक्षा नौ की दो छात्राएं लापता हो गईं। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों के साथ ही स्वजनों में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही कि दोपहर बाद उन्हें लखनऊ से बरामद कर लिया गया। उक्त विद्यालय में भदोही कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की छात्राएं कक्षा नौ में पढ़ती हैं। सोमवार की सुबह पांच बजे दोनों अपने बिस्तर पर एक पत्र छोड़कर लापता हो गई, जिस पर लिखा था कि हम अपनी मर्जी से जा रहे हैं, तलाश न किया जाए। मामले की जानकारी अधिकारियों को मिलने के बाद अफरा-तफरी का आलम रहा। बीएसए बीएन सिंह एवं भदोही एसडीएम अरुण गिरी तथा चौरी थाने के पुलिस के जवान सुबह स्कूल पहुंचे। वहां पर कर्मियों से बात किया और उसके बाद उ...