गया, सितम्बर 18 -- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत कस्तूरबा बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। इसमें निशुल्क नेत्र जांच, अनीमिया जांच, पोषण परामर्श और माहवारी स्वच्छता पर जागरूकता दी गई। शिविर में 95 बच्चियों की जांच कर उन्हें दवाएं और इंजेक्शन दिए गए। सभी को टीडी और एचपीवी वैक्सीन लगाया गया। जांच में 19 बच्चियों में हिमोग्लोबिन की कमी पाई गई, जबकि 8 को चश्मा के लिए लिखा गया। कार्यक्रम में डॉ. चंद्र मनी आजाद, डॉ. राज कमल, बीसीएम नृपेंद्र कुमार, अमृता कुमारी, निधि कुमारी, सम्मी कुमार व पुनम कुमारी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...