रांची, नवम्बर 26 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बुधवार को संविधान दिवस पर रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अगुवाई पारा लीगल वालेंटियर सुमन ठाकुर ने की। इस दौरान सुबह विद्यालय परिसर से बच्चियों और शिक्षकों ने प्रभातफेरी निकाली। हाथों में बैनर-पोस्टर लिए बच्चियों ने संविधान, नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों को लेकर नारे लगाए और ग्रामीणों को संविधान के महत्व का संदेश दिया। इसके बाद, स्कूल के लीगल लिट्रेसी क्लब में छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराया गया। सुमन ठाकुर ने कहा कि भारतीय संविधान दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संविधानों में से एक है और इसके बारे में जागरूक रहना हर नागरिक का दायित्व है। कार्यक्रम में वार्डन इंदु लकड़ा, रेशमा मिं...