बोकारो, मई 7 -- कसमार, प्रतिनिधि। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से मंगलवार को झारखंड विद्यालय प्रमाणन कार्यक्रम के तहत कसमार प्रखंड के कमलापुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में विद्यालय प्रमाणीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से ही हुई है। इसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार में सुपरवाइजर सुमन कुमारी के द्वारा स्कूल सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें असेसमेंट के लिए जिला समन्वयक पूनम खलखो के दिशा निर्देश पर 6 से 7 क्लास के बच्चों का सैंपलिंग करके परीक्षा ली गयी। इसमें विद्यालय की लाइब्रेरी, लैब, स्मार्ट क्लास से लेकर विद्यालय में उपलब्ध सभी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गयी। इस दौरान बताया गया कि स्कूल सर्टिफिकेशन में बच्चों का असेसमेंट होगा। विद्यालय में जितने भी छा...