जामताड़ा, अप्रैल 25 -- कस्तूरबा विद्यालय में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस, छात्राओं को दी गई जानकारी जामताड़ा। प्रतिनिधि विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जामताड़ा जिला मलेरिया विभाग की ओर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जामताड़ा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं की उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों ने छात्राओं को मलेरिया से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान छात्राओं में मलेरिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता छात्राओं को विद्यालय की शिक्षिकाओं और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर एमपीडब्ल्यू मनोज तिवारी ने बताया कि मलेरिया मच्छर के काटने से फैलने वाली एक गंभीर बीमारी है, जिसे यदि समय रहते इलाज...