सहारनपुर, जुलाई 4 -- बुधवार देर रात कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में सांप घुस गया था। चौकीदार की नजर पड़ गई। विद्यालय के स्टाफ ने बामुश्किल विद्यालय परिसर से सांप को बाहर निकाल दिया। जिससे सभी ने राहत की सांस ली। वार्डन रेणुका राठौर के अनुसार सांप निकला था, लेकिन वह कमरों तक नही पहुंच पाया। विद्यालय में 200 छात्राएं व 20 का स्टाफ रहता है। सीएचसी प्रभारी डा. रोहित वालिया ने बताया कि बरसात में सांप के बिल में पानी भर जाता हैं। इसलिए सांप बिल की तलाश में इधर उधर जाते है। अगर सांप से कोई अप्रिय घटना हो तो सीधे अस्पताल आये। झाड़ फूंक के चक्कर मे न पड़े। अस्पताल में स्नैक एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...