चतरा, नवम्बर 5 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बुधवार को गुरु नानक देव जी की जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर छात्राओं ने गुरु नानक देव के जीवन और उपदेशों पर आधारित कई सांस्कृतिक एवं भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनसे वातावरण श्रद्धा और उत्साह से भर गया।कार्यक्रम की शुरुआत गुरु नानक देव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित करने से हुई। छात्राओं ने उनके बताए गए मार्ग सत्य, सेवा और समानता को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। विद्यालय की वार्डन बिंदु पोद्दार ने छात्राओं को गुरु नानक देव के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी और कहा कि उनका जीवन समाज में प्रेम, भाईचारे और मानवता का संदेश देता है।मौके पर विद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थीं। कार्यक्...