गोंडा, मई 14 -- गोंडा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही और एकता सिंह बुधवार को सिंचाई विभाग डाक बंगला में जनसुनवाई की। इस दौरान 10 महिलाओं ने अपने प्रार्थनापत्र पेश किए। इनमें से दो मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया। इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, दर्जीकुंआ का आयोग की सदस्योंने भ्रमण किया। स्कूल में पानी की टोंटी खराब मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान ऋतु शाही ने कहा कि घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की समुचित काउंसलिंग कराई जाए। काउंसलिंग के बाद स्थिति के अनुसार आगे की कार्रवाई तय की जाए। जनसुनवाई के बाद कुछ पीड़िताओं की व्यक्तिगत काउंसलिंग भी आयोग की सदस्यों द्वारा की गई। साथ ह...