लखीसराय, जुलाई 20 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामगढ़ चौक प्रखंड के शरमा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल में शनिवार को छात्राओं के बीच महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास निगम के डीपीएम डॉ मनोज कुमार सिन्हा बताया कि महिलाओं व किशोरियों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना को चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पालनाघर, अल्पावास गृह व सामाजिक पुनर्वास कोष के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। जिसका लाभ लेकर किशोरी व महिला आगे बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया से दूर रहकर छात्राओं को पढ़ाई करने का संदेश दिया गया। बैड टच व गुड टच के बारे में भी जानकारी दिया गया। हब के जिला मिशन समन्वयक प्र...