जहानाबाद, मई 31 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता प्रखंड मे एचपीवी देने की शुरुआत की गई। प्रथम दिन टेहटा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 88 बालिकाओं को वैक्सीन दिया गया। इस वैक्सीन के माध्यम से बालिकाओं को कैंसर रोग से बचाव होगा। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभात अखौरी ने बताया कि यह वैक्सीन 14 वर्ष तक की बच्चियों को लगाया जाएगा। प्रथम चरण में सभी सरकारी स्कूलों में टीका लगाया जाएगा उसके बाद निजी विद्यालय एवं छूते हुए बच्चियों को टीका लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...