गया, दिसम्बर 17 -- टनकुप्पा पुलिस प्रशासन द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय ने छात्राओं से कहा कि यदि विद्यालय या महाविद्यालय के आसपास मनचले युवक नजर आएं तो तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दें या थाना में बनाए गए महिला हेल्प डेस्क से संपर्क करें। प्रशासन तुरंत सहायता प्रदान कर आवश्यक कार्रवाई करेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा शुरू की गई नई योजना "अभया ब्रिगेड" का उद्देश्य महिलाओं को हर जगह सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने छात्राओं को छेड़छाड़ व आपराधिक गतिविधियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी। साथ ही साइबर ...