गुमला, जुलाई 5 -- पालकोट, प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पालकोट में छात्राओं के भोजन में भारी अनियमितताओं का मामला उजागर हुआ है। स्थानीय विधायक को मिली शिकायत के बाद विधायक प्रतिनिधि मनीष और बीडीओ के प्रथम निरीक्षण में गड़बड़ियां सामने आईं। इसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर बसिया एसडीओ जयवंती देवगम, एसी शशिन्द्र बड़ाईक और पालकोट बीडीओ विजय उरांव ने दोबारा विद्यालय का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि पहले निरीक्षण के समय बाबा चावल के पैकेट में पीडीएस का सामान्य चावल भरा था। जिसे बाद में बदलकर प्रीमियम चावल दिखाया गया। सब्जी की गुणवत्ता भी जांच के बाद सुधार दी गई थी। सप्लायर द्वारा पहले कोहड़ा,कुचु और लौकी जैसी सब्जियां दी गई थीं, लेकिन दूसरे निरीक्षण में क्रय समिति से अनुमोदित सब्जियां प्रस्तुत की गईं। इसके अलावे रसीद में हाथी ...