बेगुसराय, सितम्बर 18 -- बछवाड़ा। प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नारेपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत आरबीएसके चलंत चिकित्सा दल की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में स्कूली छात्राओं की स्वास्थ्य जांच के बाद आवश्यक दवाइयां बांटी गई। चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर मो. कलाम, मो. एहसान, गौरी कुमारी, संतोष कुमार, अमन कुमार समेत प्रखंड के चिकित्सा दल के सदस्य शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक सह पूर्व संकुल समन्वयक डा. मनोरंजन कुमार राय ने किया। कार्यक्रम में बच्चों के बीच कार्यक्रम की महत्ता एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियां दी गई। इस अवसर पर शिक्षिका पूनम कुमारी, वार्डन मंजरी कुमारी, तालीम मरकज बबली परवीन, बाल संसद के प्रधानमं...