आरा, मई 17 -- सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में कला प्रशिक्षण प्रदर्शनी आयोजित हुई। कला प्रदर्शन से प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहार बीडीओ मनोरमा कुमारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गौरव ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया। प्रशिक्षक के रूप में राजकुमार सिंह राधा कुमारी और विनेश्वर उपाध्याय की ओर से छात्राओं को आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रति जागरूक करने के लिए कई उदाहरण प्रस्तुत किये। इनकी ओर से छात्राओं को पेपर क्राफ्ट, क्ले मोल्डिंग, सेल्फी प्वाइंट, वेस्ट मटेरियल, क्रिएटिव वर्क सहित कला प्रदर्शनी से जुड़ा अन्य प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं की ओर से बनाई...