बागपत, अक्टूबर 7 -- मिशन शक्ति 5.0 के तहत नगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र में लगभग 120 बालिकाओं व 10 शिक्षकों/शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षकों ने कई महत्वपूर्ण गुर सिखाए। इस अवसर पर विद्यालय में सेल्फ डिफेंस क्लब का भी औपचारिक रूप से गठन किया गया। जिसका लक्ष्य बालिकाओं को नियमित रूप से आत्मरक्षा का अभ्यास कराना व 'जागरूकता ही सुरक्षा' के संदेश को प्रभावी ढंग से समाज तक पहुंचाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...