सिमडेगा, सितम्बर 14 -- बानो, प्रतिनिधि। बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी एवं सोए मुखिया सोमारी कैथवार की पहल पर सोए स्कूल टोली की अनाथ बच्ची सपना कुमारी का कस्तूरबा स्कूल बानो में नामांकन कराया गया। मुखिया ने बताया कि सपना कुमारी के पिता सुबोध लोहारा की पिछले वर्ष ही मौत हो गई। इसके बाद उनकी मां चार बच्चों को उसके चाचा सुनील लोहारा के पास छोड़कर बाहर चली गई। इसके बाद बच्चे अनाथ हो गए। इसके बाद परेशानी को देखते हुए सुनील लोहरा ने एक बच्चे को अपने घर ले गई। जिसकी पढ़ाई एवं अन्य खर्चा उठा रही है। मौके पर बच्चों का ज्वाइंट बैंक खाता खोलवा कर सभी प्रमाण पत्र सीडबलूसी में जमा किया गया। मौके पर पीएलवी अशोक तिवारी, वार्डन कमला देवी, मुखिया सीता कुमारी आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...