दुमका, अगस्त 15 -- मसलिया प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में बुधवार की रात करीब पौने नौ बजे पीएम श्री कस्तूरबा आवासीय विद्यालय मसलिया के एक 11वीं की छात्रा वृष्टि महतो की तबियत बिगड़ जाने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में छात्रा का स्लाइन चढ़ाया गया। मौके पर छात्रा वृष्टि महतो की मां युक्ता देवी अपनी बेटी की स्थिति को देखकर काफी रो रही थी। छात्रा वृष्टि की स्थिति नाजुक रहने के बाबजूद विद्यालय स्तर से कोई शिक्षिका छात्रा के साथ स्वास्थ्य केंद्र नहीं आई थी। मौके पर छात्रा वृष्टि महतो की मां युक्ता देवी ने बताया कि मेरी बेटी पीएम श्री कस्तूरबा विद्यालय में ग्यारहवीं की छात्रा है। मेरी घर दुमदुमी विद्यालय से करीब 17 किलोमीटर दूर है। बुधवार अपराह्न छह बजे मेरी बेटी की अचानक तबियत बिगड़ गई। हाथ एवं पैर में खिंचाव क...