मैनपुरी, जुलाई 29 -- सर्वोदय जयप्रकाश नारायण बालिका विद्यालय किशनपुर बेवर में फूड प्वाइजनिंग होने के बाद बीएसए ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भोगांव का निरीक्षण किया। सोमवार की शाम सात बजे अचानक बीएसए दीपिका गुप्ता बालिका विद्यालय पहुंच गईं। बीएसए और डीसी बालिका शिक्षा ने सभी अभिलेखों का परीक्षण किया। छात्राओं के लिए बन रहे भोजन, मसाले, मैदा आदि को चेक किया। निरीक्षण के दौरान बीएसए को विद्यालय में दो फुल टाइम शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिलीं। दोनों शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। विद्यालय की वार्डन को परिसर की साफ-सफाई करवाने, परिसर के सभी सीसीटीवी कैमरे दुरस्त कराने के निर्देश दिए। बालिकाओं को मच्छरदानी इस्तेमाल करवाने, सभी खिड़कियों को जाली से कवर करवाने और जलभराव न होने देने के निर्देश दिए। बीएसए ने कहा कि बरसात का मौसम होने ...