गोड्डा, अगस्त 15 -- पथरगामा। प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश कुमार गौतम एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहन पासवान के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पथरगामा में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षकों को फाइलेरिया जैसे घातक रोग से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। डॉ. पासवान ने बताया कि फाइलेरिया एक संक्रामक रोग है जो मच्छरों के माध्यम से फैलता है। इससे बचाव हेतु सरकार द्वारा नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसे दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को लेना आवश्यक है। प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश कुमार गौतम ने छात्राओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं दवा लें, बल्कि अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा ...