जामताड़ा, मई 15 -- कस्तूरबा विद्यालय के स्थानांतरित शिक्षिका ने पुनर्विचार को लेकर डीइओ को सौंपा आवेदन - कहा इसमें कोई पुनर्विचार नहीं किया जाता है तो सभी सामूहिक इस्तीफा के लिए होंगें बाध्य। जामताड़ा,प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के स्थानांतरित हुए शिक्षिकाओं ने डीइओ चार्ल्स हेम्ब्रम को एक आवेदन सौंपा हैं। आवेदन के माध्यम से शिक्षिकाओं ने स्थानांतरण पर पुनर्विचार करने का मांग की है। आवेदन में कहा है कि झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय जामताड़ा जिले में सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में स्वीकृत 5 पदों के विरूद्ध मात्र दो शिक्षिकाओं के द्वारा ही विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। जबकि इन्ही पूर्णकालिक शिक्षिकाओं के कंधों पर 350 से 525 छात्राओं का प्रभार है जो सिर्फ अल्प मानदेय में लगन और मेहनत से कार्य कर रही है। साथ ही पूर्व ...