जहानाबाद, नवम्बर 26 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। हुलासगंज प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सोमवार को बच्चियों का स्वास्थ्य जांच अभियान चलाया गया। जांच कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के डॉक्टर असलम हसन ने किया। उनकी टीम ने कुल 60 बच्चियों की विस्तृत स्वास्थ्य जांच की। जांच के दौरान बच्चियों की सामान्य स्वास्थ्य स्थिति, आँख, कान, दांत, त्वचा सहित विभिन्न शारीरिक परीक्षाएँ की गईं। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर आगे उपचार के लिए उचित सलाह भी दी गई। डॉक्टर असलम हसन ने बताया कि ऐसी जांचों का उद्देश्य बच्चियों में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या का जल्द से जल्द निदान कर समय पर उपचार सुनिश्चित करना है, ताकि उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में कोई बाधा न आए। विद्यालय प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सरा...