बस्ती, सितम्बर 1 -- नगर बाजार (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। नगर बाजार स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहादुरपुर से सोमवार रात से लापता छात्रा का अब तक सुराग नहीं लग सका है। इस घटना ने एक बार फिर आवासीय विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बालिकाओं की सुरक्षा के नाम पर बने इस सिस्टम में कैसे एक बच्ची बिना किसी की नजर में आए परिसर से बाहर चली जाती है, यह चिंता का विषय है। थानाध्यक्ष नगर विश्वमोहन राय ने बताया कि छात्रा के लापता होने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है। छह पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। जल्द ही उसे सकुशल तलाश लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि छात्रा ने जून में विद्यालय में दाखिला लिया था। सोमवार शाम भोजन के बाद वह अचानक लापता हो गई थी। कुछ देर बाद सहपाठियों ने देखा कि वह कमरे में नहीं है। वार्...