लखनऊ, अक्टूबर 5 -- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, खुजौली में छात्राओं से टॉयलेट साफ करवाने, मारपीट, प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोपों के मामले में पुलिस ने रविवार को वार्डन सुधा यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) मोहनलालगंज सुशील कुमार कनौजिया ने जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351(2), बाल संरक्षण अधिनियम की धारा 75 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में छात्राओं ने डीएम से शिकायत की थी। साथ ही स्कूल पहुंची जिला प्रशासन के महिला अफसरों की जांच टीम ने छात्राओं के बंद कमरे में बयान दर्ज किए। विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी कब्जे में ले ली है। टीम ने अभिभावकों से भी आरोपों के संबंध में बातचीत की। मोहनलालगंज तहसील...