पूर्णिया, जून 21 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम जलालगढ़ पहुंची। जिला पदाधिकारी के आदेश पर भौतिक सत्यापन एवं विद्यालय के रख-रखाव की जांच की गई। जिसमें विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं चहारदीवारी, सीसीटीवी कैमरा, चापाकल, शौचालय, वाटर टैंक, कंप्यूटर, बिजली, भवन आदि की समस्याओं को देख गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह अतिरिक्त प्रभार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जलालगढ़ अविनाश कुमार अमन ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच की जानकारी रिपोर्ट के माध्यम से जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। तीन सदस्यीय जांच टीम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अविनाश कुमार अमन, कार्यक्रम सहायक शम्स आलम, नुरेन अंसारी, इंद्रदेव कुमार सिंह, चंदन कुमार, दुर्गा रानी आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...