बांका, जुलाई 19 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के भरको में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत छात्राओं के बीच एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अस्पताल प्रबंधक ऋषि कुमार ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की कक्षा छह से कक्षा नौ की छात्राओं को निशुल्क एचपीवी का टीका दिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी छात्राओं की आरबीएसके टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं स्क्रीनिंग की गई साथ ही नेत्र सहायक ने छात्राओं के आंखों की भी जांच की। जांच के बाद उन्हें दवाई एवं आई ड्रॉप दिए गए। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह रेफरल प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में 225 छात्राओं की लिस्टिंग एवं स्क्रीनिंग की गई। इनमें से 193 को एचपीवी का टीका लगाया ग...