शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- जिले के 16 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली 16 सौ से अधिक छात्राओं के लिए उम्मीदों के नए द्वार खुलने जा रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इन छात्राओं को डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित एयर होस्टेस, ब्यूटीशियन सहित अन्य क्षेत्रों में कॅरिअर बनाने के लिए पहल शुरू की है। सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाली इन बेटियों को अब प्रोफेशनल कोर्स, करियर संभावनाओं और आवश्यक तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी। कार्यक्रम में करियर मार्गदर्शन के साथ ही दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिससे छात्राएं अपने पसंदीदा क्षेत्र में प्रशिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। समग्र शिक्षा के उप निदेशक बीएसए को पत्र भेजते हुए बताया कि सभी बा स्कूलों को करियर संबंध...