जमशेदपुर, जुलाई 30 -- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा की एक और छात्रा मंगलवार को बीमार पड़ गई। उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। छात्रा की हाथ-पैर अकड़ने और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद स्थानीय अस्पताल में दिखाने के बाद से एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। सोमवार को क्लास में देर से पहुंचने के कारण नौ छात्राओं को राजनीति विज्ञान की शिक्षिका रजनी गुड़िया ने दो-दो सौ बार उठक-बैठक करने का दंड दिया। इससे एक छात्रा बेहोश हो गई और तीन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राचार्या रजनी मुर्मू ने कहा कि रविवार को अभिभावकों ने बच्चियों को खाने के लिए सामान दिए थे। उसके बाद सोमवार को उल्टियां होने लगीं और पटमदा सीएचसी से भी बताया गया कि फूड प्वाइजनिंग का मा...