लखनऊ, अक्टूबर 10 -- कस्तूरबा गांधी समेत शहर के सभी आवासीय विद्यालय अब प्रशासनिक महिला अफसरों की निगरानी में रहेंगे। मोहनलालगंज के खुजौली स्थित केजीबीवी में छात्राओं के उत्पीड़न के बाद डीएम स्तर पर यह निर्णय लिया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में अन्य जिलों में भी यह मॉडल लागू होगा। आवासीय विद्यालयों में शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के निरीक्षण का आदेश है। बावजूद इसके पिछले माह ही बीएसए समेत अन्य अधिकारियों के निरीक्षण में सब ठीक मिला था। उसी बीच वार्डेन छात्राओं से मारपीट कर रही थीं। उनसे बर्तन मांजने, झाड़ू-पोछा करने जैसे कार्य कराए जा रहे थे। ऐसे में डीएम विशाख जी ने एक महिला पीसीएस और जिलास्तरीय किसी विभाग के गजटेड अफसर की टीम बनाकर आवासीय विद्यालयों में निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। माह में एक बार यह निरीक्षण कि...